यह ख़बर 25 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

संसद में कालाधन के मुद्दे पर बहस को सरकार तैयार, लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

संसद के बाहर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:

संसद में विपक्षी दलों द्वारा घेरे जाने और विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार काला धन के मुद्दे पर संसद में बहस को तैयार हो गई है। विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काला धन के मामले में अपने चुनावी वादे से पीछे हटने का आरोप लगा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने लोकसभा की अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर अपनी राय दे दी है। साथ ही सरकार ने यह भी कह दिया है कि वह आज भी बहस को तैयार है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया और संसद की कार्यवाही में व्यवधान डाला। स्थिति शांत ने होते देख लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी है।