यौन शोषण के आरोपों से घिरे पचौरी ने प्रधानमंत्री की जलवायु परिषद से इस्तीफा दिया

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

यौन शोषण के आरोपों से घिरे टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद से इस्तीफा दे दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में बताया गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद से डॉ आरके पचौरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।' टेरी (ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान) के महानिदेशक पचौरी 2007 (मनमोहन सिंह के कार्यकाल के समय) से परिषद के सदस्य थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी ने पिछले साल उन्हें इस पद के लिए दोबारा नामित किया था। पिछले हफ्ते अपने खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद पचौरी टेरी से छुट्टी पर चले गए और जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल (आईपीसीसी) से इस्तीफा दे दिया था।