यह ख़बर 03 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रामदेव के समर्थन में खुलकर सामने आया RSS

खास बातें

  • आरएसएस भले ही अनशन का समर्थन कर रहा हो, लेकिन वह नहीं चाहता कि बाबा रामदेव अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाएं।
New Delhi:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव के अनशन के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है। आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी ने अपने प्रांत प्रचारकों को एक सर्कुलर जारी करके रामदेव के अनशन का समर्थन करने को कहा है। यह सर्कुलर 27 मई को जारी किया गया था, जिसमें आरएसएस के कार्यकर्ताओं से हर स्तर पर अनशन में शामिल होने की अपील की गई है। आरएसएस भले ही अनशन का समर्थन कर रहा हो, लेकिन वह नहीं चाहता कि बाबा रामदेव अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाएं। इस सिलसिले में कुछ महीने पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ बाबा रामदेव से हरिद्वार में मिले थे। उन्होंने बाबा रामदेव को यह समझाने की कोशिश की थी कि अलग पार्टी बनाने से हिंदू वोट बंटेगा, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com