बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर RSS प्रमुख ने की पीएम मोदी की तारीफ

बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर RSS प्रमुख ने की पीएम मोदी की तारीफ

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की फाइल फोटो

वाराणसी:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।
 
पांच दिवसीय संवाद सत्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों से मिलने के लिए वाराणसी में मौजूद आरएसएस प्रमुख ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत और 177 देशों में 'प्रभावशाली समारोह' के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।
 
भागवत ने रविवार को सुबह वाराणसी में निवेदिता शिक्षा सदन में आरएसएस पदाधिकारियों के साथ योग सत्र आयोजित किया। भागवत के साथ इस दौरान आरएसएस के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होस्बले भी उपस्थित थे।
 
इस बीच, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने वाराणसी स्थित भारत माता मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग सत्र में भाग लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रविवार के दिन अस्सी घाट पर योगासन किए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com