यह ख़बर 11 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बीजेपी में पीएम पद के लिए जारी विवाद से आरएसएस नाखुश

खास बातें

  • बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के लिए चल रहे विवाद से आरएसएस खुश नहीं है। हालांकि संघ ने यह भी साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में नेतृत्व की लड़ाई में दखल नहीं देगी।
नई दिल्ली:

बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के लिए चल रहे विवाद से आरएसएस खुश नहीं है। हालांकि संघ ने यह भी साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में नेतृत्व की लड़ाई में दखल नहीं देगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग को लेकर बीजेपी में मचे घमासान पर पार्टी के किसी नेता ने संघ से दखल देने को नहीं कहा है।

भागवत के मुताबिक अगर इस मसले पर संघ से बीच-बचाव करने को कहा जाए, तो वह ऐसा कर सकता है। इसके साथ ही संघ ने बीजेपी के नताओं को संयम बरतने और पार्टी को मजबूत करने की सलाह दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संघ ने बीजेपी से कहा है कि देश परिवर्तन के लिए तैयार है और जनता परिवर्तन चाहती है। साफ तौर पर संघ का इशारा 2014 चुनाव की ओर है। नरेंद्र मोदी और संजय जोशी के बारे में संघ ने कहा कि दोनों की तरफ से ही उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। संघ का कहना है कि वह अन्ना हजारे या बाबा रामदेव, नहीं बल्कि मुद्दों के साथ है।