यह ख़बर 25 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली की सड़कों पर सरेआम गुंडागर्दी...

खास बातें

  • दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम मारपीट होती है। बदमाशों का हौसला इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि वे किसी से नहीं डरते।
नई दिल्ली:

दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम मारपीट होती है। बदमाशों का हौसला इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि वे किसी से नहीं डरते। सरेराह एक शख्स को बहुत बुरी तरह पीटा गया वो भी बिना किसी गलती के।

नेहरू प्लेस में होटल हिल्टन के सिक्योरिटी इंचार्ज की 11−12 लड़कों ने बुरी तरह पिटाई की। दरअसल ये लड़के होटल में शराब पी रहे थे लेकिन जब टाइम खत्म हो गया तो इन लड़कों को जाने को कहा गया। इसपर ये होटल के कमर्चारी भूपिंदर और दूसरे लोगों से भिड़ गए। जाते-जाते इन्होंने देख लेने की धमकी दी।

डरकर भूपिंदर होटल में ही सुबह पांच बजे तक रहे... जब वह सुबह पांच बजे निकले तो इन लड़कों ने पीछा किया और गाड़ी रोककर भूपिंदर की बुरी तरह पिटाई की। उसे पिस्टल के बट से पीटा गया। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस घटना को करीब 10 दिन बीत चुके हैं, आखिरकार खबर दिखाने के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ़्तार किया है।