यह ख़बर 05 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रुपया फिर से मजबूत होगा : वित्तमंत्री पी चिदंबरम

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि रुपये में फिर से मजबूती आएगी, क्योंकि देश की आर्थिक बुनियाद को देखते हुए गिरावट जरूरत से ज्यादा है।
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि रुपये में फिर से मजबूती आएगी, क्योंकि देश की आर्थिक बुनियाद को देखते हुए गिरावट जरूरत से ज्यादा है।

चिदंबरम ने लोकसभा में कहा, "आर्थिक बुनियाद के मुताबिक रुपया एक मूल्य तय कर लेगा।" उन्होंने साथ ही कहा कि रुपये में जरूरत से अधिक गिरावट आ चुकी है।

उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि मूल्य में सुधार होगा।"

उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार कोई एक विशेष मूल्य लक्षित नहीं कर रही है।

मौजूदा कारोबारी साल की शुरुआत से रुपये में डॉलर के मुकाबले 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है और हाल में यह डॉलर के मुकाबले लगभग 69 पर पहुंच चुका था।

उन्होंने कहा कि रुपये का क्या मूल्य होगा, यह देश की आर्थिक बुनियाद से तय होगा।

उन्होंने कहा कि पहले भी रुपये में गिरावट आई है और यह वापस मजबूत हुआ है।

उन्होंने कहा, "हम पिछले साल विकास दर में गिरावट से चिंतित हैं और मैं मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में विकास दर में गिरावट से विशेष तौर पर चिंतित हूं।"

मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही की विकास दर 4.4 फीसदी रही, जो चार सालों का निचला स्तर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्तीय घाटा के बारे में उन्होंने कहा कि इस वर्ष वित्तीय घाटा में कमी आएगी और यह 4.8 फीसदी से अधिक नहीं रहेगा।