टीएमसी के महासचिव पद से बर्खास्त मुकुल ले रहे हैं 'मजा', कांग्रेस ने कहा-दरवाजा खुला

फाइल फोटो

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पद से बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद मुकुल रॉय ने रविवार को कहा, 'वह हर चीज का मजा ले रहे हैं।'

कभी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माने जाने वाले मुकुल रॉय को तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया। कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी सुब्रत बख्शी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था। रॉय को इससे पहले राज्यसभा में तृणमूल के नेता पद से भी हटा दिया गया था और उनके स्थान पर डेरेक ओब्रायन को नेता चुना गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच कांग्रेस पार्टी के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल से दूरी बनाने वालों और इसे छोड़ने वालों के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे खुले हैं।
   
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी और सुल्तान अहमद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है, जबकि सांसद काकोली घोष दस्तीदार, सुभेंदु अधिकारी, राज्यसभा के मुख्य सचेतक डेरेक ओब्रायन और राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया है।