मैंने डॉ कलाम से मिलने की कोशिश नहीं की ये मेरा दुर्भाग्य है : सलमान ख़ान

मैंने डॉ कलाम से मिलने की कोशिश नहीं की ये मेरा दुर्भाग्य है : सलमान ख़ान

अपनी ट्ववीट्स से सुर्खियों में रहने वाले फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान ने भी अपने ट्विटर वॉल पर पूर्व राष्ट्रपति और मिसाईल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को याद किया। सलमान खान ने लिखा है,  'मुझे कभी कलाम साहब से मिलने को मौका नहीं मिला लेकिन मैं हमेशा कलाम साहब से बेहद प्यार और उनकी इज्ज़त करता था।

एक साइंटिस्ट और राष्ट्रपति के तौर पर वो आने वाले कई पीढ़ियों के भारतीयों के लिए एक सच्चे प्रेरणस्रोत थे।

डॉ कलाम एक अद्भुत शिक्षक थे और अपनी अंतिम ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वे शिलॉन्ग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जा रहे हैं। वे एक साइंटिस्ट थे, हैं और रहेंगे..उनकी दी हुई शिक्षा हमेशा हमारे साथ रहेगी।

जब आपका दिल कहता कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर न करें, मैं हमेशा कलाम साहब से मिलना चाहता और इसके लिए मुझे कोशिश करनी चाहिए थी। नुकसान मेरा हुआ है..ये मेरा दुर्भाग्य है।

सलमान खान ने डॉ कलाम द्वारा किए गए ट्वीट्स भी शेयर किए,  जिसमें डॉ कलाम ने लिखा था हमें कुछ बड़ा होने का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, बल्कि जो हमारे पास है उससे शुरु कर देना चाहिए।

मैं और पूरा भारत कलाम साहब को मिस करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कलाम साहब न सिर्फ़ एक अद्भुत टीचर थे बल्कि स्टूडेंट भी,  हाल ही में वे अपने टीचर से भी मिले...


सलमान ने डॉ कलाम द्वारा किया अंतिम ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने अंतिम यात्रा का ज़िक्र किया था...और कहा मैं उन्हें सैल्यूट करता हूँ।