यह ख़बर 04 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सेना प्रमुख की उम्र का विवाद : खुर्शीद ने कहा, कानून सबके लिए बराबर

खास बातें

  • कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि जनरल वीके सिंह काबिल अफसर हैं, लेकिन कानून, कानून है और कोई भी कानून से बाहर नहीं जा सकता।
नई दिल्ली:

सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की उम्र को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां जनरल वीके सिंह इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं, वहीं कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि यह विवाद काफी दुखद है।

एनडीटीवी से बातचीत में खुर्शीद ने कहा कि जनरल वीके सिंह एक काबिल अफसर हैं, लेकिन कानून, कानून है और कोई भी कानून से बाहर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर उनकी रिकॉर्ड में उनकी उम्र को लेकर विवाद था, तो इसे काफी पहले ही सुधारा जाना चाहिए था। जनरल वीके सिंह 31 मई को सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने वाले हैं।

आमतौर पर नए सेना प्रमुख का ऐलान रिटायरमेंट से महीने भर पहले किया जाता है, लेकिन ताजा विवाद को लेकर माना जा रहा है कि नए सेना प्रमुख के नाम का ऐलान समय से पहले ही कर दिया जाएगा। इस बीच, खबर है कि रक्षा मंत्रालय ने सेना के अधिकारियों से इस मामले में बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है।
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com