यह ख़बर 17 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ललित मोदी के लिए अहम दिन, सुप्रीम कोर्ट घोषित कर सकता है आरसीए के नतीजे

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नतीजे घोषित कर सकता है। ये नतीजे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के लिए बेहद अहम हैं। मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े हैं।

वैसे, ललित मोदी के समर्थक उनकी जीत का दावा कर रहे हैं। राज्य के 32 जिला क्रिकेट एसोसिएशन्स में से 29 ललित मोदी का समर्थन कर रहे हैं। इससे पहले 2005 से 2009 तक ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं।

सितंबर 2013 में बीसीसीआई ने वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप के बाद ललित मोदी पर लाइफ बैन लगा दिया था और बीसीसीआई नहीं चाहती थी कि ललित मोदी यह चुनाव लड़े।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के आदेश को नहीं माना और चुनाव कराए। 19 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों की निगरानी में जयपुर में चुनाव हुए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं ललित मोदी के चुनाव लड़ने के खिलाफ आरसीए के पूर्व अध्यक्ष किशोर रुंगटा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। रुंगटा और बीसीसीआई ने राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट 2005 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसी कानून के चलते ललित मोदी यह चुनाव लड़े सके हैं।