पंजाब में पाकिस्तान से लगे सीमाई इलाकों के स्कूल आज फिर खुलेंगे

पंजाब में पाकिस्तान से लगे सीमाई इलाकों के स्कूल आज फिर खुलेंगे

पाकिस्तान सीमा से लगे गांवों को खाली करा दिया गया था

चंडीगढ़:

पंजाब सरकार ने मंगलवार को राज्य के सीमाई इलाकों के स्कूलों को बुधवार से पुन: खोलने का फैसला किया है. ये स्कूल भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के दूसरी ओर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के कारण तनाव में वृद्धि के बाद बंद कर दिए गए थे.

राज्य के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि सीमा के आसपास 10 किमी की दूरी पर स्थित सभी स्कूल सुरक्षा संबंधी कारणों से बंद कर दिए गए थे. इन्हें बुधवार से शुरू किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com