उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धारा 144 लागू

अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सोमवार से एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने रमजान, बीएड काउंसलिंग, 12 से 14 जून तक यूपीएससी की इंजीनियरिंग परीक्षा तथा परशुराम यात्रा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू की है।

अपर जिलाधिकारी नगर अवधेश कुमार तिवारी ने कहा कि अलीगढ़ सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील है। आशंका है कि विभिन्न अवसरों पर असामाजिक तत्व शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की कुचेष्ठा कर सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। तिवारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता है तो उसे बिना वारंट गिरफ्तार किया जाएगा तथा उस पर आईपीसी की धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।