मुंबई : विमान के इमरजेंसी गेट से कूदकर भागा युवक, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी

मुंबई:

मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे चंडीगढ़ से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट जैसे ही लैंड हुई, उसमें बैठा एक युवक इमरजेंसी दरवाजे से कूदकर भाग गया। ये देखते ही विमान में बैठे यात्रियों ने शोर मचाया। पार्किंग में तैनात एयरवेज के कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो फरार हो गया। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन तब तक वो गायब हो चुका था।

पता चला है कि युवक ने आकाश जैन के नाम से टिकट बुक किया था। भुगतान भी नगद में किया था, इसलिए अभी तक उसके बारे में कोई जानकरी नहीं मिल पायी है। एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी के जरिए उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। एसीपी मधुकर शंखे ने बताया कि हम घटना की जांच कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9 W 469 चंडीगढ़ से उड़ान भरकर मुंबई आई थी। विमान को एयरपोर्ट के रिमोट बे नंबर-1 में खड़ा किया गया था। जैन 20 F नंबर की सीट पर बैठा था, जो एमर्जेंसी दरवाजे के पास है। जहां विमान खड़ा था, वहां से 1 B अराइवल नजदीक ही है। शक है कि वो उसी से रास्ते से बाहर निकल गया होगा।