नवाजुद्दीन का विरोध करने के लिए शिवसेना जिला प्रमुख, अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

नवाजुद्दीन का विरोध करने के लिए शिवसेना जिला प्रमुख, अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर:

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का उनके पैतृक स्थान बुढ़ाना में रामलीला में हिस्सा लेने का विरोध करने को लेकर शत्रुता एवं सार्वजनिक वैमनस्य फैलाने के लिए शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शर्मा और 19 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते सिद्दिकी गुरुवार को रामलीला से हट गए थे जिसके बाद रामलीला रद्द कर दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने फिल्म अभिनेता का विरोध करने के लिए शिवसेना के जिला प्रमुख मुकेश शर्मा सहित 20 शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया.’

उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शर्मा फरार हैं. अभिनेता को रामलीला में मारीच का किरदार निभाना था.

यद्यपि आयोजकों को कार्यक्रम तब रद्द करना पड़ा जब कार्यकर्ताओं ने उनसे सम्पर्क किया और नवाजुद्दीन के हिस्सा लेने को लेकर अपनी अप्रसन्नता जतायी. जिला प्रशासन ने कहा था कि पुलिस नवाजुद्दीन को सुरक्षा मुहैया कराएगी लेकिन उन्होंने रामलीला से हटने का निर्णय किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com