राम जेठमलानी ने पीएम मोदी से ‘नाता तोड़ा’, कहा, अब नहीं है उनके प्रति कोई सम्मान

राम जेठमलानी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रख्यात वकील राम जेठमलानी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को 'तोड़ने' की घोषणा करते हुए कहा कि मोदी के प्रति उनका 'घटता सम्मान' 'समाप्त' हो गया है।

प्रधानमंत्री पद पर मोदी की उम्मीदवारी का पुरजोर समर्थन करने वाले बीजेपी से निष्कासित सांसद जेठमलानी पूर्व सीबीडीटी अध्यक्ष के.वी. चौधरी को मुख्य सतर्कता आयुक्त बनाए जाने के विरोधी रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी की नियुक्ति को राष्ट्रपति द्वारा सोमवार को मंजूरी दिए जाने के बाद अब वह सुप्रीम कोर्ट में सरकार से मुकाबला करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेठमलानी ने मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, 'अब हमें सुप्रीम कोर्ट और भारत के लोगों की अदालत में निपटना चाहिए। आपके प्रति मेरा घटता सम्मान आज समाप्त हो गया है।' उन्होंने यह पोस्ट ट्विटर पर डाला और इसे 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरा अलगाव' शीषर्क दिया।
 

चौधरी को अगला सीवीसी नियुक्त किए जाने के कदम पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए जेठमलानी ने उनकी योग्यता पर सवाल उठाया था और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पीएम मोदी को पत्र लिखा था।