यह ख़बर 27 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सीसैट के मुद्दे पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने की बैठक, राजनाथ ने दी पीएम मोदी को जानकारी

नई दिल्ली:

यूपीएससी से सीसैट हटाने की मांग और सरकार के आश्वासनों के बीच रविवार को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर इसी मुद्दे पर एक हाई लेवल मीटिंग हुई।

इस मीटिंग में पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा पीएमओ के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

इस बैठक में सीसैट विवाद को सुलझाने के उपायों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के घर जाकर उनसे मुलाकात की है और मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में उन्हें जानकारी दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि अभी यह साफ़ नहीं है कि सरकार इस पर क्या कदम उठाने जा रही है, लेकिन इतना तय है कि 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के पहले जल्द से जल्द सरकार इस मसले पर आखिरी फ़ैसला ले लेना चाहती है।