यह ख़बर 06 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

शांति भूषण पर 27 लाख रुपये का जुर्माना

खास बातें

  • टीम अन्ना के अहम सदस्य और देश के पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण पर स्टाम्प चोरी के मामले में 27 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
नई दिल्ली:

टीम अन्ना के अहम सदस्य और देश के पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण पर स्टाम्प चोरी के मामले में जुर्माना लगाया गया है। इलाहाबाद में एडिशनल आईजी रजिस्ट्रेशन ने एक बंगले की खरीद के मामले में पर्याप्त स्टाम्प ड्यूटी न चुकाए जाने के आरोप में शांति भूषण पर 27 लाख 22 हजार 88 रुपये का जुर्माना लगाया है।

29 नंवबर, 2010 को इलाहाबाद में शांति भूषण ने एक बंगला एक लाख रुपये में खरीदा था, जबकि सर्किल रेट के हिसाब से इस बंगले की कीमत 19 करोड़ से ज्यादा की बताई गई है। इस बंगले के रजिस्ट्रेशन के दौरान इस स्टाम्प चोरी का पता चला था। शांति भूषण आजकल देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्ना हजारे की कोर कमेटी के सदस्य हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com