दाऊद की ‘आत्मसमर्पण की पेशकश’ वाले विवाद पर शरद पवार मौन

राकांपा नेता शरद पवार की फाइल फोटो

मुंबई:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को इस दावे पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया कि अपराध जगत का सरगना और मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम आत्मसमर्पण करना चाहता था।
 
1990 के दशक के शुरू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार से जब संवाददाताओं ने औरंगाबाद में दाऊद की आत्मसमर्पण की पेशकश संबंधी खबरों के बारे में पूछा तो एनसीपी प्रमुख ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
 
दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार के बयान पर पिछले सप्ताह एक राष्ट्रीय दैनिक ने उनके इंटरव्यू में लिखा था कि दाऊद उनके संपर्क में था और आत्मसमर्पण करना चाहता था लेकिन सरकार ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया।
 
बहरहाल, 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार ने बाद में अपने हवाले से कही गई खबरों का खंडन भी कर दिया। उन्होंने कहा, दाऊद ने 1993 के बम विस्फोटों के महीनों बाद आत्मसमर्पण के लिए उनसे बातचीत नहीं की थी। दिल्ली के पुलिस प्रमुख के पद से नीरज 2013 में रिटायर हो चुके हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com