पढ़ें मीडिया से शशि थरूर ने क्यों कहा, 'मैं पुलिस से बात करूंगा, झूठों से नहीं'

शशि थरूर की फाइल फोटो

तिरुवनंतपुरम:

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर के बारे में सवाल पूछना रास नहीं आया और उन्होंने मीडिया को 'झूठा व गिरा हुआ' बता दिया।

थरूर से बुधवार को दिल्ली की एक अदालत के उस आदेश के बाद सवाल किए गए थे, जिसमें अदालत ने उनके तीन सहयोगियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमति दिल्ली पुलिस को दी थी। उनसे पूछा गया था कि आखिर उनके सहयोगी उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर सच क्यों नहीं बयां कर रहे हैं?

इस पर उन्होंने कहा, "मैं पुलिस से बात करूंगा, झूठों से नहीं।"

हालांकि अपने बयान पर विवाद पैदा होने के बाद उन्होंने गुरुवार को सफाई दी कि उनका इशारा केवल ऐसे चैनलों के लिए था, जो इस दुखद घटना को भी सनसनीखेज तरीके से नाटकीयता के साथ पेश कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर एक अन्य संदेश में लिखा, "मैं स्पष्ट कर दूं कि केवल एक चैनल ने कल पूरी शाम झूठी व अतथ्यात्मक रिपोर्ट चलाई।"