शीना बोरा हत्याकांड में पेण पुलिस की लापरवाही की होगी जांच

शीना बोरा हत्याकांड में पेण पुलिस की लापरवाही की होगी जांच

जंगल के करीब का स्थान जहां अज्ञात शव बरामद किया गया (फाइल फोटो)

मुंबई:

शीना बोरा हत्याकांड मामले में पेण पुलिस की भी जाँच की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अज्ञात लाश मिलने के बाद जिन प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए था वह नहीं हुआ, इसलिए अब इस बात की भी जांच की जाएगी। पुलिस पर पहले से ही लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ के एसपी को इस संबंध में जांच करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि 23 मई 2014 को गागोदे गांव के जंगल में अधजला शव मिलने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर या एडीआर दर्ज नहीं किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उस समय स्थानीय पुलिस ने सिर्फ स्टेशन डायरी में मामला दर्ज कर हाथ की हड्डी, कपड़े का टुकड़ा और दांत का टुकड़ा जेजे अस्पताल में जाँच के लिए भेज दिया था।