यह ख़बर 26 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कलमाडी की गिरफ्तारी का कोई आधार होगा : शीला

खास बातें

  • कलमाडी ने कहा था कि सीबीआई को दीक्षित सहित इस आयोजन की तैयारियों में लगे लोगों को समन भेजना चाहिए।
New Delhi:

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति पर शुरूआत में ही अंगुली उठाने वाली दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को सुरेश कलमाडी की गिरफ्तारी को यह कहते हुए उचित ठहराने का प्रयास किया कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीबीआई के पास कोई न कोई आधार जरूर रहा होगा। सीबीआई द्वारा सोमवार को कलमाडी की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, कलमाडी के साथ जो कुछ भी हुआ है, उसका जरूर कोई न कोई आधार रहा होगा। कोई भी काम बिना आधार नहीं होता। पिछले वर्ष अक्तूबर में राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के तत्काल बाद शीला दीक्षित ने कहा था कि कलमाडीके नेतृत्व वाली आयोजन समिति में भ्रष्टाचार का संदेह है। दीक्षित ने कहा था कि आयोजन समिति के कामकाज में भ्रष्टाचार की संभावना है। इस समिति को सरकार ने 1,600 करोड़ रुपये की राशि दी थी। कलमाडी ने बाद में कहा था कि सीबीआई को दीक्षित सहित इस आयोजन की तैयारियों में लगे लोगों को समन भेजना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com