यह ख़बर 14 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए दखल दें पीएम : शीला दीक्षित

खास बातें

  • दिल्ली में पुलिस के कामकाज से असंतुष्ट मुख्यमंत्री शीला दीक्षित महिलाओं को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
नई दिल्ली:

दिल्ली में पुलिस के कामकाज से असंतुष्ट मुख्यमंत्री शीला दीक्षित महिलाओं को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

शीला ने यह भी कहा कि शहर में जघन्य सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बड़े पैमाने पर जनविरोध के बावजूद स्थिति अभी भी नहीं बदली है।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान दिल्ली में पुलिस व्यवस्था में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि पुलिस ने 23-वर्षीय छात्रा के साथ 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर आश्वासन दिया था। पीड़ित का बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को निधन हो गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर गौर करने और शहर में बेहतर सुरक्षा ढांचा सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की स्थिति में प्रभावी सुधार के लिए इसी तरह का पत्र केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को भी लिखा था।