उद्धव ठाकरे की बीजेपी को ललकार- साथ आओगे तो ठीक वर्ना तुम्हारे बगैर लड़ेंगे चुनाव

उद्धव ठाकरे की बीजेपी को ललकार- साथ आओगे तो ठीक वर्ना तुम्हारे बगैर लड़ेंगे चुनाव

उद्धव ठाकरे की फाइल तस्वीर

मुंबई:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा है कि अगर बीजेपी साथ आती है, तो ठीक वर्ना उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उद्धव पश्चिम महाराष्ट्र के सतारा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

दरअसल, 2017 के फरवरी में महाराष्ट्र में करीब एक दर्जन महानगर पालिकाओं के चुनाव एक साथ होने हैं। उद्धव का बयान उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इन महानगरपालिकाओं में मुंबई महानगर पालिका का चुनाव भी शामिल है, जिसके लिए शिवसेना और बीजेपी में पहले से तलवारें खिंच चुकी हैं।

ऐसे में बीजेपी के साथ राज्य की सत्ता में भागीदार शिवसेना ने उसी पर निशाना साधते अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है। बीएमसी का बजट 34 हजार करोड़ रुपये का बताया जाता है, जिस पर पिछले 2 दशक से ज्यादा समय से शिवसेना कब्ज़ा जमाए बैठी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब राज्य में प्रमुख पार्टी बीजेपी से उसे मिलती चुनौती देख शिवसेना के मुखिया ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिया है। बीएमसी शिवसेना का आखिरी गढ़ है। इसी की जुगत में लगी शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ने बीजेपी पर झूठ बोलकर सत्ता हथियाने का आरोप भी लगाया।