यह ख़बर 07 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बारिश से उत्तर भारत में बढ़ा सर्दी का सितम

खास बातें

  • दिल्ली में कल से सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। कल शाम से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े।
नई दिल्ली / अमृतसर:

दिल्ली में कल से सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। कल शाम से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े। रातभर हुई बारिश की वजह से दिल्ली में अचानक ठंड काफी बढ़ गई है।

आज सुबह भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के वजह से आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी। कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस था। आज अधिकतम तापमान 13 डिग्री से 18 डिग्री के बीच होने की संभावना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, पंजाब के अमृतसर में कल से ही तेज बारिश हो रही है। ठंड में हुई अचानक बारिश की वजह से यहां का तापमान गिर गया है। बारिश के साथ यहां तेज हवाएं चलीं और जमकर ओले गिरे। यहां की सड़कें पूरी तरह ओलों से ढंक गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ओलों को सड़क से हटाया। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे श्रद्धालु भी काफी देर तक बारिश और ओले की वजह से फंसे रहे। तेज हवाओं की वजह से यहां ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है।