शिवराज ने शांता को लिखा पत्र, कहा- 'कांग्रेस का दुष्प्रचार है व्यापमं'

शिवराज ने शांता को लिखा पत्र, कहा- 'कांग्रेस का दुष्प्रचार है व्यापमं'

शिवराज सिंह चौहान की फाइव फोटो

मुंबई:

भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार द्वारा मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले को लेकर चिंताएं जताए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कुमार को हर बिन्दु पर सफाई देते हुए कहा कि व्यापमं कांग्रेस का दुष्प्रचार है और यह पार्टी घोटाले से संबंधित मौतों पर राजनीति कर रही है।

चौहान ने कहा कि वर्ष 2007 से 2015 के बीच व्यापमं से जुड़ी 31 मौतें हुई हैं और सभी व्यापमं संबंधित मामलों में आरोपी थे, इसलिए उनकी मौतों से किसी को लाभ नहीं होना है। उन्होंने कहा कि इनमें से 15 मौतें सात जुलाई 2013 को घोटाले की प्राथमिकी दर्ज होने से भी पहले हो चुकी थीं और बाकी की 15 किसी बीमारी, दुर्घटना या खुदकुशी करने से हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com