अरुण जेटली ने राहुल गांधी की 'फेयर एंड लवली' टिप्पणी को 'नस्ली मानसिकता' वाला बताया

अरुण जेटली ने राहुल गांधी की 'फेयर एंड लवली' टिप्पणी को 'नस्ली मानसिकता' वाला बताया

संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाल की 'फेयर एंड लवली' योजना टिप्पणी का उपहास उड़ाते हुए कहा कि यह टिप्पणी राजनीतिक रूप से गलत (पोलिटकली इनकरेक्ट) है।

जेटली ने बजट पर बहस के जवाब के दौरान कहा कहा, "मैंने वह मुहावरा सुना है। यह राजनैतिक रूप से गलत है। यह नस्ली मानसिकता दिखाता है। यह ऐसा मुहावरा है जिससे पूरी दुनिया के लोग क्रोध करते हैं लेकिन मैं इसे नजरंदाज करूंगा क्योंकि यह अज्ञानता है।"

इसी माह राहुल गांधी ने कहा था कि वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने काला धन को सफेद बनाने के लिए एक 'फेयर एंड लवली' योजना शुरू की है।

जेटली ने अपनी नीति का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को लंबित कर पर कोई दंड या ब्याज नहीं देना न तो नीति है, न माफी है और न ही स्वेच्छा से आय घोषित करने की योजना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)