यह ख़बर 07 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सिब्बल को शर्तों के साथ भाजपा का समर्थन

खास बातें

  • भाजपा ने सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्रियों पर सरकार के विचार का समर्थन किया है, लेकिन कहा कि मुद्दे से निपटने का सिब्बल का दृष्टिकोण सही नहीं है।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को सोशल नेटवर्किं ग साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्रियों पर सरकार के विचार का समर्थन किया है, लेकिन उसने कहा कि इस मुद्दे से निपटने का सिब्बल का दृष्टिकोण सही नहीं है। भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा, "यदि इस तरह की साइट्स पर कुछ गलत सामग्री आई है तो हम उसकी निंदा करते हैं। कोई भी राजनीतिक दल सोशल नेटवर्किं ग साइट्स पर सार्वजनिक हस्तियों के चित्रों को गलत तरीके से पेश करने को मंजूरी नहीं देगा।" अहलूवालिया ने हालांकि कहा कि नियंत्रण का सिब्बल का तरीका सही नहीं है। अहलूवालिया ने सरकार द्वारा आपत्तिजनक सामग्रियों पर पाबंदी लगाने के लिए सोशल नेटवर्किं ग साइट्स से कहे जाने के कदम की तुलना योग गुरु बाबा रामदेव के साथ रामलीला मैदान में सरकार द्वारा किए गए सलूक से की। अहलूवालिया ने कहा कि सिब्बल ने एक उचित मुद्दा उठाया है। सरकार को चाहिए कि उसने इन सोशल नेटवर्किं ग साइट्स पर लगाम लगाने के लिए जो योजना बनाई है, उसे संसद में चर्चा के लिए पेश किया जाए। "उसके बाद हम उस पर अपने विचार रखेंगे।" अहलूवालिया ने कहा कि संविधान में अभिव्यक्ति की पूरी आजादी दी गई है, लेकिन सोशल नेटवर्किं ग साइट्स को गलत चित्रों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और न तो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com