यह ख़बर 25 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

शैक्षिक संस्थाओं में 30% की बढ़ोतरी होनी चाहिए : सिब्बल

खास बातें

  • नामांकन को लेकर बढ़ती मारामारी पर कपिल सिब्बल ने कहा है कि केंद्र सरकार को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की संख्या में 30 फीसदी का इजाफा करना चाहिए।
रांची:

प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन को लेकर बढ़ती मारामारी पर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि केंद्र सरकार को देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की संख्या में 30 फीसदी का इजाफा करना चाहिए। सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, हमारे देश में वर्तमान में 31,000 कॉलेज और करीब 600 विश्वविद्यालय हैं। 18 से 24 उम्र समूह वाले युवाओं में 100 में से केवल 14 ही कॉलेज में जा पाते हैं। यदि हम वर्तमान सीट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी अगले नौ सालों में करते हैं, तो और अधिक छात्र कॉलेज जा सकेंगे। सिब्बल ने हाल में ही दिल्ली और मुंबई के प्रतिष्ठित कॉलेजों में ऊंचे कट ऑफ को लेकर काफी आलोचना की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com