यह ख़बर 18 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आतंकवाद, अवैध कामों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल : सिब्बल

खास बातें

  • दूरसंचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस तरह के अपराधियों की पहचान अज्ञात होने की वजह से सरकार कार्रवाई करने में असमर्थ है।
नई दिल्ली:

दूरसंचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस तरह के अपराधियों की पहचान अज्ञात होने की वजह से सरकार कार्रवाई करने में असमर्थ है।

बीएजी नेटवर्क के डिजिटल अखबार के विमोचन के मौके पर सिब्बल ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद फैलाना जैसी कई चीजें हो रही हैं। अब हम किसी के पीछे जाना चाहते हैं, लेकिन व्यक्ति की पहचान का पता नहीं चलने से हम यह नहीं कर सकते।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूरसंचार मंत्री ने कहा कि अगर ऐसे व्यक्ति की पहचान उजागर हो भी जाती है तो सरकार कार्रवाई करने में असमर्थ है क्योंकि ऐसे लोग अक्सर भारत के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर के होते हैं।