यह ख़बर 20 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पॉन्टी हत्याकांड के चश्मदीद नामधारी को पद से हटाया गया

खास बातें

  • शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के चश्मदीद उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया।
देहरादून:

शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के चश्मदीद उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया।

समाज कल्याण (अल्पसंख्यक) विभाग के सचिव एमएच खान ने यहां बताया, ‘नामधारी के खिलाफ कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं और उसके अलावा पॉन्टी चड्ढ़ा की हत्या के समय उनके और उनके गनर की उपस्थिति प्रमाणित होने से उनकी सत्यनिष्ठा और भी संदिग्ध हो गई है।’ उन्होंने कहा, ‘इस प्रकरण में उत्तराखंड की छवि पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को देखते हुए नामधारी को जनहित में राज्यपाल की स्वीकृति से तत्काल प्रभाव से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खान के मुताबिक, नामधारी के खिलाफ दर्ज 14 आपराधिक मामलों में से दो गंभीर प्रकृति के हैं और न्यायालय में विचाराधीन हैं।