पुलिस को डर था कि सिमी सदस्य कुछ खुलासे करेंगे, इसलिए उन्हें मार दिया गया : दिग्विजय सिंह

पुलिस को डर था कि सिमी सदस्य कुछ खुलासे करेंगे, इसलिए उन्हें मार दिया गया : दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की फाइल फोटो

खास बातें

  • कांग्रेस महासचिव ने अदालत की निगरानी में घटना की एनआईए जांच की मांग की
  • उन्होंने सवाल किया कि सिर्फ सिमी से जुड़े कैदी ही भागने में सफल कैसे रहे
  • उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने आठों को मार दिया
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने उच्च सुरक्षा वाली भोपाल केंद्रीय जेल से भागे सिमी के आठ सदस्यों को मुठभेड़ में इसलिए मार दिया, क्योंकि पुलिस को डर था कि वे कुछ खुलासे कर देंगे.

कांग्रेस महासचिव ने हिंदी में कुछ ट्वीट किए जिनमें उन्होंने घटना के मामले में अदालत की निगरानी में एनआईए जांच की और जेल के कामकाज की न्यायिक जांच की वकालत भी की.

पूर्व मुख्यमंत्री ने हैरानी जताते हुए कहा कि केवल सिमी से जुड़े कैदी ही भागने में सफल कैसे रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने आठों को मार दिया. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सिमी के सदस्यों के पास हथियार थे.


सिंह ने दावा किया, 'अगर उन सभी को जिंदा पकड़ा गया होता तो वे पूरी घटना की जानकारी दे देते और घटनाक्रम का खुलासा भी कर देते. शायद इसलिए उन्हें मार दिया गया.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com