सोनिया गांधी पर टिप्पणी के मामले में पीएम मोदी की फटकार से गिरिराज की आंखों से निकले आंसू?

गिरिराज सिंह की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और उनसे पड़ी फटकार के बाद रो पड़ने की खबरों का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खंडन किया है। इससे पहले सूत्रों ने जानकारी दी थी कि पीएम मोदी द्वारा फटकारे जाने के बाद गिरिराज बाकायदा रो पड़े थे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने गिरिराज सिंह को इस मुद्दे पर बातचीत के लिए आज अपने पास बुलाया था।

उल्लेखनीय है कि गिरिराज ने सोनिया गांधी के गोरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मुद्दे पर नाइजीरियाई दूतावास ने भी आपत्ति जताई थी।

इतना ही नहीं सोमवार को इस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में उठाया था और पीएम मोदी से गिरिराज सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी और पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग भी की थी। सदन में मौजूद गिरिराज सिंह ने कल ही सदन में अपने बयान पर खेद प्रकट किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि पिछले माह पहले दिए गए इस बयान पर गिरिराज सिंह पहले भी खेद प्रकट कर चुके थे। उन्होंने अपने सफाई में यहां तक कहा था कि यह एक अनौपचारिक बातचीत थी।