यह ख़बर 08 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अश्विनी, बंसल को मंत्री बनाए रखने के पक्ष में नहीं हैं सोनिया : सूत्र

खास बातें

  • कानूनमंत्री अश्विनी कुमार कोयला घोटाले में कथित तौर पर सीबीआई की जांच को प्रभावित करने के चलते आरोपों की जद में हैं, जबकि पवन बंसल रेलवे रिश्वतकांड को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं।
नई दिल्ली:

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आरोपों के घेरे में आए दो केंद्रीय मंत्रियों - रेलमंत्री पवन कुमार बंसल और कानूनमंत्री अश्विनी कुमार को पद पर बनाए रखने के पक्ष में नहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कैबिनेट में फेरबदल हो सकती है और इसमें दोनों मंत्रियों की छुट्टी संभव है। कानूनमंत्री अश्विनी कुमार कोयला घोटाले में कथित तौर पर सीबीआई की जांच को प्रभावित करने के चलते आरोपों की जद में हैं, जबकि पवन बंसल रेलवे रिश्वतकांड को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीबीआई ने पवन बंसल को क्लीन चिट नहीं दी है और सूत्रों के मुताबिक उनसे जल्द पूछताछ होगी। उनके रिश्तेदारों को रेलवे में प्रमोशन के लिए दो करोड़ की घूस लेने के आरोप में पहले ही पकड़ा जा चुका है।