सोनिया और राहुल ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से पूछा उनकी सेहत का हाल

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी लोकसभा में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के पास गए और उनका हाल चाल पूछा।

सदन में सोनिया गांधी अपनी जगह से उठकर सुषमा के पास गईं और उन्हें सुषमा से बात करते देखा गया। सुषमा को भी सोनिया को कुछ बताते देखा गया।

यह घटना तक देखने को मिली, जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सोनिया गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सदस्यों के विरोध के कारण लोकसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित हुई थी।

सोनिया के बाद उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी सुषमा के पास जाकर उनसे बातचीत करते देखा गया।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुप्रिया सुले, भगवंत मान को भी सुषमा के पास जाकर बात करते देखा गया। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, जितेंद्र सिंह, हरिभाई चौधरी भी सुषमा के पास आकर उनसे बात करते देखे गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुषमा ने 1999 में कर्नाटक के बेल्लारी सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि भाजपा नेता इस चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष से हार गई थीं।