'पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही मुफ्त में होगा कैंसर और दिल की बिमारियों का इलाज'

'पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही मुफ्त में होगा कैंसर और दिल की बिमारियों का इलाज'

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि कैंसर, हृदय रोग और रक्त की गड़बड़ी से पीड़ित रोगियों का जल्द ही मुफ्त में इलाज होगा।

ममता ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा है, 'सस्ती कीमतों वाली दवा की दुकानों और डायगोनोस्टिक केंद्रों की भारी सफलता के बाद राज्य सरकार सभी तरह के कैंसर, हृदय की समस्या और रक्त की गड़बड़ियों के इलाज की जल्द ही सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में पूरी तरह से मुफ्त व्यवस्था करेगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि जो सेवाएं प्रदान की जाएंगी उनमें सभी प्रकार की दवाएं, रेडिएशन थेरेपी, ओपेन हार्ट सर्जरी, बाईपास सर्जरी, वाल्व की मरम्मत और उसकी जगह नए वाल्व लगाने जैसी सर्जिकल प्रक्रिया तथा स्टेंट एवं पेस मेकर लगाया जाना शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा।