यह ख़बर 02 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

श्रीलंकाई तमिल मुद्दा : तमिल फिल्मोद्योग कर रहा अनशन

खास बातें

  • तमिल फिल्मोद्योग के अदाकार और अन्य प्रतिनिधियों ने मंगलवार को श्रीलंकाई तमिलों के पुनर्वास और कथित युद्ध अपराधों की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग के लिए एक दिन के अनशन की शुरुआत की।
चेन्नई:

तमिल फिल्मोद्योग के अदाकार और अन्य प्रतिनिधियों ने मंगलवार को श्रीलंकाई तमिलों के पुनर्वास और कथित युद्ध अपराधों की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग के लिए एक दिन के अनशन की शुरुआत की।

तमिलनाडु में फिल्म गतिविधियां ठहर गईं हैं। अदाकार, निर्देशक, निर्माता, वितरक और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार संघ के परिसर में यहां आयोजित भूख हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें रजनीकांत के अलावा करीब 3000 हजार फिल्म उद्योग से जुड़े लोग शामिल हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में कमल हासन के भी आने की उम्मीद है।

संघ के अध्यक्ष आर सरथ कुमार, अजित कुमार और सूर्या सहित कॉलीवुड के जानी मानी फिल्मी हस्तियां अनशन में शरीक हो रही हैं।

प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले सरथ कुमार ने केंद्र से हाल ही में तमिलनाडु विधानसभा में पारित प्रस्ताव को लागू करने की मांग की जिसमें अलग तमिल ईलम के लिए जनमत संग्रह कराने और युद्धपराध के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रदर्शनकारियों के श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दों पर कुछ प्रस्ताव पारित करने की संभावना है।