जब राहुल गांधी को स्टूडेंट्स ने कहा, नहीं ऐसा नहीं है

जब राहुल गांधी को स्टूडेंट्स ने कहा, नहीं ऐसा नहीं है

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज की छात्राओं के साथ सवाल-जवाब के बीच आज राहुल गांधी खुद घिर गए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को अपनी ओर से बेअसर बताया और छात्राओं से पूछा कि उनकी क्या राय है- क्या ये अभियान काम करता लग रहा है? छात्राओं के एक बड़े हिस्से ने ज़ोरदार 'हां' के साथ राहुल गांधी को कुछ असमंजस में डाल दिया। मेक इन इंडिया को लेकर भी राहुल के सवाल का लगभग यही हाल हुआ।

दरअसल, राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए छात्राओं से पूछा कि स्वच्छ भारत अभियान का कोई असर दिख रहा है तो स्टूडेंस ने उनकी बात को नकारते हुए कहा, 'हां' इसका असर पड़ रहा है।

एक दूसरे सवाल में जब उन्होंने मेक इन इंडिया और सारे फैसले एक ही शख्स लेता है के बारे कहा तो स्टूडेंट्स का जवाब था कि अगर इकोनॉमी ठीक चल रही है तो फैसले एक आदमी ले या दो.... क्या फर्क पड़ता है।

गौरतलब है कि यहां राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको बोलने का हक है, लेकिन यहां सारे फैसले एक ही शख्स लेता है। लोकतंत्र बातचीत से चलता है, लेकिन बीजेपी बातचीत नहीं करती।
 

ये भी पढ़ें -

बेंगलुरु : राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, वहां सारे फैसले एक ही शख्स करता है