चित्तूर एनकाउंटर : सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में चन्दन तस्करी की आड़ में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में 20 लोगों को मार गिराने के मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

इस मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एचएल दत्तू ने कहा, एक मामले की कितनी जगह याचिकाएं चल सकती हैं। पहले ही इस मामले में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट पूरे मामले की निगरानी कर रहा है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने 3 दिनों तक वहां जाकर पीड़ित लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे में जब हाईकोर्ट और एनएचआरसी दोनों इस केस की निगरानी कर रहे हैं तो सुप्रीम कोर्ट का दखल देने का कोई इरादा नहीं है। याचिका में कोर्ट की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने और मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग की गई थी।