टीएमसी की मुश्किल बढ़ी : नारद स्टिंग मामले में सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

टीएमसी की मुश्किल बढ़ी : नारद स्टिंग मामले में सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में नारद स्टिंग ऑपरेशन के मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। यह याचिका एक्टिविस्ट विप्लव चौधरी ने दायर की है। इस याचिका के जरिए  टीएमसी के सांसद और विधायकों को निष्कासित करने की मांग की गई है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के तीन मंत्रियों, कुछ सांसदों और विधायकों ने कथित तौर पर एक फर्जी आयात-निर्यात कंपनी से घूस ली। यह दावा एक समाचार पोर्टल ने 'स्टिंग' ऑपरेशन में किया था। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस वीडियो टेप को 'छेड़छाड़ किया गया' करार देते हुए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्टिंग के टेप में कथित तौर पर मंत्रियों और विधायकों को एक नकली कंपनी 'इंपेक्स कंसल्टेंसी' के लिए लॉबिंग करने जैसा पक्ष लेने के बदले नकदी स्वीकार करते हुए दिखाया गया और उस नकदी के बारे में कहा गया कि वह राशि करीब पांच लाख रुपये थी। पोर्टल के एक पत्रकार ने उन लोगों से मदद लेने के लिए खुद को कंपनी के एक प्रतिनिधि के तौर पर पेश किया था।