यह ख़बर 04 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

केन्द्र में परिवर्तन होने का यकीन है मुझे : जयललिता

चेन्नई:

'प्रधानमंत्री पद के लिए जयललिता' के जननाद के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने विश्वास जताया कि केन्द्र में परिवर्तन आएगा और वह अपने राज्य की जनता को ज्यादा दे पाएंगी।

नीलगिरीज जिले के कूनूर में पोंगल पैकेज और मुफ्त साड़ी-धोती स्कीम समेत सरकारी योजनाओं की एक शृंखला शुरू करते हुए जयललिता ने कहा कि झूठे आरोपों से उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह आम अवाम के पक्ष में काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि आम अवाम उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने सौर ऊर्जा वाले घर और छात्रों को मुफ्त लैपटॉप जैसी विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि तमिलनाडु और उसके अवाम के लिए करने के लिए और भी 'जिम्मेदारियां और दायित्व बचे हैं।' जयललिता ने कहा, 'अगर उन्हें लागू करना है, :अखिल: भारतीय स्तर पर परिवर्तन होना चाहिए। आपके दृढ़ समर्थन से, मुझे विश्वास है कि परिवर्तन होगा।’’ जयललिता इस साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा बड़ी भूमिका पर आंख लगाए हैं और अपने पार्टी समर्थकों को सभी 40 - तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक सीट - जीतने का आह्वान करती रही हैं।