आज से 'स्वच्छ दिल्ली अभियान' शुरू, दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर करेंगे सफाई

आज से 'स्वच्छ दिल्ली अभियान' शुरू, दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर करेंगे सफाई

फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज़ पर आज दिल्ली सरकार ने 'स्वच्छ दिल्ली अभियान' शुरू किया, जिसके तहत दिल्ली में 22 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक राज्य सरकार और दिल्ली नगर निगम मिलकर दिल्ली में सफ़ाई करेगी।

इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और तीनों नगर निगमों के मेयर भी मौजूद रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस अभियान की ख़ासियत ये है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम पहली बार कोई साझा प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छ दिल्ली मोबाइल एप्प लॉन्च किया जा चुका है।