यह ख़बर 27 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जयललिता पर अदालती फैसले के बाद तमिलनाडु में तनाव, तोड़फोड़

चेन्नई:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की खबरें हैं।

जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक के नाराज समर्थकों ने कई इलाकों में दुकानें बंद करवा दीं और विरोधी पार्टी डीएमके के नेताओं के पुतले जलाए।

चेन्नई में मुख्यमंत्री जयललिता और डीएमके प्रमुख करुणानिधि के घरों के बीच के रास्ते में काफी तनाव देखा गया। दोनों नेताओं के घरों के बाहर उनके समर्थक बड़ी तादाद में मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक कुडलोर जिले के एक गांव में एक सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कम से कम 20 अन्य बसों में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने मदुरै में सड़कों के किनारे पार्क किए गए दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। हालात को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com