यह ख़बर 02 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

शहला मामला : तरुण विजय के बचाव में आई भाजपा

खास बातें

  • शहला मसूद हत्याकांड में भाजपा ने तरुण विजय के बचाव में आते हुए कहा कि घटना से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड में भाजपा ने अपने राज्यसभा सदस्य तरुण विजय के बचाव में आते हुए कहा कि घटना से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा, मुझे लगता है कि यह पूरी तरह बकवास है। यदि किसी की दोस्ती है या किसी वजह से समर्थन कर रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि वह शामिल है। तरुण विजय पत्रकार रहे हैं और कई विषयों पर समर्थन जताते रहे हैं। यह दुखद घटना घटी। जिसमें जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि तरुण विजय से पूछताछ करने का पुलिस का फैसला पार्टी के लिए शर्मिंदगी वाला नहीं है। किसी संसद सदस्य के खिलाफ आरोप मढ़ना गलत है। हत्याकांड में जांचकर्ता संसद सदस्य से भी सवाल जवाब कर सकते हैं। उन्होंने कहा, यह शर्मिंदगी की बात नहीं है। यह राजनीतिक हालात है जो बनाए गए हैं। वह बहुत सम्माननीय और मर्यादित हैं। हम उनकी पृष्ठभूमि और लोगों में उनके आधार को जानते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com