यह ख़बर 28 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

टीम अन्ना ने साधा लालू पर परोक्ष निशाना

खास बातें

  • अन्ना हजारे के साथी कार्यकर्ताओं के साथ खुले मतभेद रखने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर टीम अन्ना ने रविवार को परोक्ष रूप से निशाना साधा।
New Delhi:

अन्ना हजारे के साथी कार्यकर्ताओं के साथ खुले मतभेद रखने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर टीम अन्ना ने रविवार को परोक्ष रूप से निशाना साधा। अन्ना के अनशन तोड़ने के दौरान रामलीला मैदान में समर्थकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया। उन्होंने दुनिया का बेहतरीन संविधान बनाया, लेकिन अगर उन्हें पता होता कि नेता ही चारा खा जाएंगे और कालाधन स्विस बैंकों में जमा कर देंगे, तो वह संभवत: इससे निपटने के कड़े प्रावधान करते। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद चारा घोटाले में आरोपी हैं। लालू के हजारे पक्ष से तीखे मतभेद हैं। हजारे पक्ष ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले लोकपाल के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं से संवाद करने के तहत जब लालू से मुलाकात की थी, तब भी राजद प्रमुख ने उन्हें कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की थी। लालू ने शनिवार को लोकसभा में लोकपाल पर चर्चा के दौरान भी कहा था कि जो मामला पहले ही स्थायी समिति के पास है, उस पर चर्चा करा कर क्या सरकार (संसदीय सर्वोच्चता का) उल्लंघन नहीं कर रही है? लालू ने कहा कि यह मामला स्थायी समिति के पास है, जिसे जो भी कहना है, वहां कहें। रामलीला मैदान में हजारे समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने एक बार यह भी कहा था कि लोकपाल विधेयक को स्थायी समिति में नहीं भेजा जाना चाहिए, जिसमें लालू प्रसाद जैसे संसद सदस्य हों। गौरतलब है कि लोकपाल विधेयक के लिए संसद की स्थायी समिति में लालू सदस्य हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com