यह ख़बर 06 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना में बंद का दूसरा दिन, जनजीवन ठप

खास बातें

  • बंद के कारण परिवहन निगम ने हैदराबाद और सभी अन्य शहरों को जोड़ने वाली बस सेवाओं को स्थगित कर दिया है।
हैदराबाद:

पृथक तेलंगाना की मांग को लेकर दबाव बनाने के उद्देश्य से संयुक्त तेलंगाना कार्रवाई समिति (जेएसी) द्वारा आयोजित 48 घंटे के बंद के दूसरे दिन बुधवार भी आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में जन जीवन ठप रहा। हैदराबाद और तेलंगाना क्षेत्र के नौ जिलों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ठप है और आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की करीब 10 हजार बसें सड़कों से नदारत हैं। लगातार दूसरे दिन दुकानें, बैंक, होटल, पेट्रोल पम्प और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। हैदराबाद के रेलवे स्टेशनों पर आने वाले बाहरी यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। शहर की बस सेवा बंद होने के कारण स्टेशन पर मौजूद ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक यात्रियों से भारी किराया वसूल रहे हैं। परिवहन निगम के कर्मचारियों के भी हड़ताल में शामिल होने के कारण कोई भी बस सड़क पर नहीं उतर सकी। बंद के कारण परिवहन निगम ने हैदराबाद और सभी अन्य शहरों को जोड़ने वाली बस सेवाओं को स्थगित कर दिया है। बंद के पहले दिन यानी मंगलवार को करीब नौ करोड़ रुपये का नुकसान झेलने वाले निगम की योजना बुधवार शाम को सेवा शुरू करने की है। उधर, बंद के कारण सिंगारेनी कैलोरीज कम्पनी लिमिटेड में कोयले का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। कम्पनी के करीब एक लाख कर्मचारियों में अधिकत्तर तेलंगाना क्षेत्र के हैं और उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया है। कम्पनी को बंद के दूसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। बंद के कारण सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के करीब तीन लाख कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया है। हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों का काम-काज हालांकि अप्रभावित रहा है। कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों को कार्यालय तक लाने के लिए विशेष व्यवस्था कर रखा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com