यह ख़बर 16 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना उपचुनाव 2014 : टीआरएस ने मेडक लोकसभा सीट बरकरार रखी

टीआरएस प्रमुख की फाइल तस्वीर

हैदराबाद:

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज कराई है।

टीआरएस उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी की वी सुनिता लक्ष्मा रेड्डी को 3.66 लाख मतों के अंतर से पराजित किया।

भारतीय जनता पार्टी-तेलुगू देशम पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार जग्गा रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेडक लोकसभा सीट के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। यह सीट टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई थी। राव ने आम चुनाव में यह सीट 3.97 लाख मतों के अंतर से जीती थी।