यह ख़बर 23 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना पर हंगामा, लोकसभा तीन बार स्थगित

खास बातें

  • पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित की गई।
New Delhi:

पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के हंगामे के चलते बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही अब दोपहर दो बजे शुरू होगी। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होन पर पृथक तेलंगाना राज्य की मांग कर रही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई, लेकिन दोबारा सदन की कार्रवाही शुरू होने पर भी हंगामा नहीं थमा तो लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की। इसके बाद 12 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर भी इस मुद्दे पर नारेबाजी और हंगामा जारी रहने पर सदन को तीसरी बार स्थगित कर दी गई। सदन की कार्रवाही अब दोपहर दो बजे शुरू होगी। साढ़े 11 बजे जब सदन की कार्रवाही शुरू हुई तब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर कहा कि तेलंगाना में कोई काम नहीं हो रहा, वहां केवल प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चल रही हैं। तेलंगाना में सभी काम-काज ठप्प हैं। स्वराज ने कहा कि तेलंगाना में स्थिति पर अभी भी नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए प्रधानमंत्री इसी सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य विधेयक प्रस्तुत किए जाने का आश्वासन दें। स्वराज ने कहा कि भाजपा इस विधेयक का समर्थन करेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com