यह ख़बर 01 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

श्रीलंका के साथ क्रिकेट कूटनीति क्यों नहीं : ठाकरे

खास बातें

  • प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पूछा है कि क्या क्रिकेट कूटनीति की विशेष पेशकश श्रीलंका के लिए भी है।
Mumbai:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को मोहाली में भारत-पाक के बीच क्रिकेट सेमीफाइनल देखने के लिए आमंत्रित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पूछा है कि क्या क्रिकेट कूटनीति की विशेष पेशकश श्रीलंका के लिए भी है। मनमोहन की क्रिकेट कूटनीति को मूर्खता करार देते हुए ठाकरे ने कहा कि वह जानना चाहेंगे कि क्या श्रीलंकाई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी मुम्बई में फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा, हमने मीडिया से सुना कि श्रीलंका के राष्ट्रपति फाइनल मैच देखने आ रहे हैं। हम जानना चाहेंगे कि क्या उन्हें आधिकारिक तौर पर कोई निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा, यदि इस तरह का कोई आमंत्रण नहीं दिया गया है, तो हम मानेंगे कि क्रिकेट कूटनीति की विशेष पेशकश सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित है। ठाकरे ने पूछा, श्रीलंका में रह रहे तमिल भाइयों के भले के लिए भारत कोलंबो के साथ क्रिकेट कूटनीति क्यों नहीं अपना सकता। शिवसेना सुप्रीमो ने मोहाली स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नमाज पढ़ने पर भी आपत्ति जताई। ठाकरे ने यह कहकर संतोष व्यक्त किया कि देवी जगदंबा की कृपा से पाकिस्तानी टीम फाइनल खेलने के लिए मुम्बई में नहीं है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com