प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कराची आतंकी हमले की निंदा, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कराची आतंकी हमले की निंदा, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना

नई दिल्ली:

कराची में बुधवार सुबह एक यात्री बस पर हमला करते हुए आतंकवादियों ने 47 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कराची के सफूरा चौक की है, जहां एक बस में सवार होकर इस्माइली समाज के लोग सफर कर रहे थे। हर ओर से इस घटना की निंदा हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, कराची में हुआ हमला दुखद और निंदनीय है। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं।

प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि दुख की इस घड़ी में हम पाकिस्तान के लोगों के साथ हैं। उम्मीद करते हैं कि घायल जल्दी ठीक होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद पाकिस्तान से संबंधों को मधुर बनाने कोशिशें लगातार हो रही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com